logo

राज्यपाल का राजस्थान कोटा में दो दिवसीय प्रवास

विगत दो दिनों से कोटा में महामहिम राज्यपाल का प्रवास था भगवान ने किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए जगह-जगह कोटा के ट्रैफिक को रोककर उनके काफिले को निकाला गया जिसकी वजह से पूरे कोटा में आनंदपुर से लेकर कोटडी तक जाम लग गया जिसकी वजह से आमजन काफी परेशान हुए 1:30 बजे के आसपास स्कूलों से छूटने वाले विद्यार्थी विशेष रूप से परेशान हुए जो अपने घरों पर लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंच पाए
कोटडी चौराहे पर लगे जाम की कुछ झलकियां

27
355 views