logo

अमित पब्लिक स्कूल भड़कोल का लापता छात्र हिमांशु यादव का मिला शव।

अलवर। मालाखेड़ा अहीर का बास भड़कोल स्थित अमित पब्लिक स्कूल से 2 दिन पहले लापता हुए 12वीं कक्षा के छात्र का शव बुधवार हिमांशु यादव को बड़ेर गांव के एक सूखे कुएं में मिला। छात्र 27 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे सिर में दर्द होने पर घर को निकला था। दो दिन से परिजन हिमांशु को खोज रह थे। बुधवार को सूचना मिली कि बड़ेर गांव के कुएं से तेज दुर्गंध आ रही है। परिजन उक्त कुएं पर पहुंचे। जिसमें शव पड़ा दिखा। ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में रामेंद्र यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी बड़ेर ने केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार हिमांशु यादव उर्फ राधे पुत्र रामजीलाल यादव निवासी बड़ा बास बडेर 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे अमित पब्लिक स्कूल अहीर का बास भड़कोल में पढ़ने गया था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। स्कूल संचालक ने बताया कि हिमांशु सुबह 11:30 बजे सिर में दर्द होने के कारण छुट्टी लेकर चला गया था। स्कूल से गांव बडेर के रामसिंह प्रजापत दूधिया के साथ बैठकर राम सिंह फौजी की दुकान तक पहुंचा। इसके बाद लोकेशन नहीं मिली थी।

12
390 views