logo

अमिताभ बच्चन के हमशक्ल सशिकांत पेडवाल ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, हूबहू लुक से लोग हुए हैरान



Sashikant pedwal
📑 Tanveer khan
मुंबई — बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल सशिकांत पेडवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बने हुए हैं। उनकी शक्ल-सूरत, आवाज़ और बोलने के अंदाज़ इतने मिलते-जुलते हैं कि पहली नज़र में लोग उन्हें असली अमिताभ बच्चन समझ बैठते हैं।

सशिकांत पेडवाल पेशे से एक मोटिवेशनल स्पीकर और समाजसेवी हैं। वे अस्पतालों और वृद्धाश्रमों में जाकर बीमार और असहाय लोगों का मनोरंजन और उत्साहवर्धन करते हैं। उनका कहना है कि,

> “मैं अमिताभ जी को अपना आदर्श मानता हूँ। अगर मैं उनके जैसा दिखता हूँ, तो मैं उसी पहचान से समाज में कुछ अच्छा करना चाहता हूँ।”



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उनके वीडियो लाखों व्यूज़ हासिल कर चुके हैं। कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा —

> “पहले तो लगा असली अमिताभ बच्चन हैं!”
“इनकी मुस्कान और बोलने का अंदाज़ हूबहू बिग बी जैसा है।”
“अगर कोई फिल्म बने तो इनसे बेहतर बॉडी डबल कोई नहीं हो सकता।”



उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं, और कई टीवी चैनलों ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया है। मनोरंजन जगत के जानकारों का कहना है कि सशिकांत ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन की शख्सियत को जीवित रखा है, बल्कि अपनी समाजसेवा के जरिए लोगों के दिलों में असली नायक की जगह बनाई है।

92
17630 views