उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के न्याय पंचायत महुआ डाबर में
बस्ती जिला के न्याय पंचायत महुआ डाबर में एक जान लेवा हमला किया गया था उल्टा के इस केस में झूठा मुकदमा ठोक दिया न्याय के लिए दर-दर भटक रही मां मां का कहना है कि हमारे गांव के बगल के जहर गोविंद सिंह व उनके लड़के हमारे लड़के को मार करके बहा दिए थे जब न्याय के लिए मैं थाना प्रभारी के पास गई मुकदमा दर्ज के पर कोई कार्रवाई नहीं किया उल्टा हमारे लड़के को फंसा करके फर्जी मुकदमे में पुलिस इनामी घोषित करने के बाद में आज हमारे घर पर कुड़की का आदेश लेकर आए जबकि न्यायालय से ऐसी कोई प्रक्रिया जारी नहीं हुई