logo

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के न्याय पंचायत महुआ डाबर में

बस्ती जिला के न्याय पंचायत महुआ डाबर में एक जान लेवा हमला किया गया था उल्टा के इस केस में झूठा मुकदमा ठोक दिया न्याय के लिए दर-दर भटक रही मां मां का कहना है कि हमारे गांव के बगल के जहर गोविंद सिंह व उनके लड़के हमारे लड़के को मार करके बहा दिए थे जब न्याय के लिए मैं थाना प्रभारी के पास गई मुकदमा दर्ज के पर कोई कार्रवाई नहीं किया उल्टा हमारे लड़के को फंसा करके फर्जी मुकदमे में पुलिस इनामी घोषित करने के बाद में आज हमारे घर पर कुड़की का आदेश लेकर आए जबकि न्यायालय से ऐसी कोई प्रक्रिया जारी नहीं हुई

8
855 views