logo

डोणगांव ग्राम पंचायत को सद्दाम शाह कट्टू शाह ने सौंपा निवेदन

डोणगांव (प्रतिनिधि) सालार बेग
आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को डोणगांव नगरी के जांबाज़ युवा नेतृत्व एवं डोणगांव पंचायत समिति सर्कल के इच्छुक उम्मीदवार सद्दाम शहा कट्टू शाह ने ग्राम पंचायत डोणगांव कार्यालय में एक महत्वपूर्ण निवेदन (अर्ज़ी) प्रस्तुत किया।

इस निवेदन में वार्ड क्रमांक 1 और वार्ड क्रमांक 2 के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीमेंट नाली और सीमेंट सड़क निर्माण कार्य की मांग की गई है। सद्दाम शहा कट्टूशः ने आग्रह किया कि इस विषय पर ग्राम पंचायत की आगामी मासिक बैठक में प्रस्ताव पारित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।

निवेदन में शामिल कार्य इस प्रकार हैं —
१) गजानन बनचरे से रामभाऊ बाजड के घर तक सीमेंट सड़क और नाली।
२)मोहम्मद जैनुल आबेदीन से शेख मुख्तार के घर तक सीमेंट सड़क और नाली।
३) जुबैर खान से सलीम खान के घर तक (उर्दू स्कूल के पास) सीमेंट सड़क और नाली।
४) सलीम खान से सलीम शहा के घर तक सीमेंट सड़क।
५) नजीर शह से शेख अस्मत के घर के सामने सीमेंट सड़क।
६) सलीम शह से नजीम कुरैशी तक, स्कूल के पीछे सीमेंट सड़क।
७) मोडके पांडेबुवा से जैनुल आबेदीन के घर तक सीमेंट सड़क।
८) रमेश वाकटकर से मुमताज खान के घर तक सीमेंट सड़क।

इस अवसर पर छत्रपति संभाजी फाउंडेशन डोणगांव के कार्यकर्ता राजू जाधव, तथा मान्यवर आयुब भाई शहा, जावेद शहा, नाजीम कुरैशी, शेख सोहेल, साजन शहा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

निवेदन के माध्यम से ग्राम पंचायत से अपील की गई कि इन विकास कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई कर गाव की प्रगति में तेजी लाई जाए।

48
7988 views