ग्राम पोस्ट महुआ डाबर जिला बस्ती बेटे के न्याय के लिए दर-दर भटक रही मां
विषय ग्राम पोस्ट महुआ डाबर निवासी मीना सिंह वाइफ ऑफ मदन सिंह उनके बेटों के ऊपर कुछ दबंगों द्वारा कुछ दिन पहले जानलेवा हमला किया गया था उल्टा पुलिस ने झूठा केस ठोक दिया ग्राम सभा सरनागी के प्रधान जहर गोविंद सिंह पैसा और पावर के दम पर आए दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं कुछ दिन पहले शराब के नकली शराब बेचने के चक्कर में भेज फिर रहे थे पुलिस द्वारा आज पुलिस से मिलकर के पैसे और पावर के दम पर पर मीना सिंह के बेटे को फंसा दिया