
30 अक्टूबर को दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ DOMA चिंतन बैठक हुई
30 अक्टूबर को दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ (DOMA) द्वारा डिप्टी स्पीकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित चिंतन बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
AIKSA भारतीय किसान सेवादल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज़ भारतीय, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शहरोज़ भारतीय, ड्राइवर मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष आलम गीर चौधरी भारतीय, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष शाहनवाज चौधरी भारतीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वज़ीर खान भारतीय ( फौजी ), महासचिव कलाम अहमद भारतीय (आलम बाबा ) और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, चिंतकों और संगठनों ने देश की ज्वलंत समस्याओं से निबटने की इस लड़ाई में KKC के चेयरमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओर सांसद डॉ उदिता राज जी, के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिव्यक्त शाहिद अली जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद पॉवर, महासचिव प्रवीण सिंह जी, मीडिया अध्यक्ष जून मैसी, के साथ बहुत ओर नेतागढ़ उपस्थित हुए , में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में शहीद आईजी वाई. पूरन कुमार और हरिओम वाल्मीकि जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
देश में बढ़ते दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर गंभीर चिंतन करते हुए दलित, ओबेसी, मॉइनॉरिटीज, आदिवासी और किसानों के प्रमुख संगठन एकजुट हुए।
सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इन घटनाओं का रोष 30 नवंबर को होने वाली रामलीला मैदान, दिल्ली की विशाल रैली में प्रकट किया जाएगा।