logo

समाचार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती

समाचार

ऐलनाबाद। भारत माँ के सच्चे सपूत, देश के प्रथम गृहमंत्री तथा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर ऐलनाबाद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार न्यूज परविंदर द्वारा आयोजित एकता की दौड़ को ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन भगवान सिंह बाजवा, प्रमुख भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

चेयरमैन भगवान सिंह बाजवा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए जो योगदान दिया, वह सदियों तक याद रखा जाएगा। वहीं प्रमुख भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ और लौहपुरुष के आदर्शों को अपनाएँ।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और देश में अमन, भाईचारा एवं एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया।

9
608 views