logo

देशवाली समाज की होनहार लड़की कुलसुम बानो का राष्ट्रीय ओलंपिक तलवारबाजी प्रतियोगिता में चयन

मालपुरा (टोंक)। कस्बे की प्रतिभाशाली बालिका कुलसुम बानो पुत्री अब्दुल हमीद सिलार (देशवाली) निवासी मोहल्ला देशवालियां मालपुरा, का चयन राष्ट्रीय ओलंपिक तलवारबाजी (फेंसिंग) गेम्स में हुआ है। यह प्रतियोगिता 3 नवम्बर 2025 को इंफाल (मणिपुर) में आयोजित की जाएगी। कुलसुम वर्तमान में निजी स्कूल, मालपुरा की छात्रा है। उनके राष्ट्रीय स्तर पर चयन से स्कूल सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व परिजनों ने कुलसुम की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

21
5529 views
1 comment  
  • Mohammed Hanif

    Deshwali Samaaj ka naam roshan kiya, Allah aap ko salamat rakhe.