logo

AIIMS रायबरेली में स्वच्छता संकल्प एवं सिग्नेचर अभियान आयोजित

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली में विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता संकल्प एवं सिग्नेचर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान ओपीडी परिसर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनजागरण फैलाया गया।

अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और इसे जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना रहा। विशेष अभियान 5.0 के समापन अवसर पर संस्थान की ओर से एक शासकीय विद्यालय में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने की सही विधि और दंतमंजन (ब्रशिंग) तकनीक की जानकारी दी गई। बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता की शपथ ली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुयश ने की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं बल्कि जीवन शैली है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए।”
वहीं, डॉ. सौरभ पॉल ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ आदतें अपनाना अति आवश्यक है। बच्चों में स्वच्छता की आदतें प्रारंभिक उम्र से विकसित करना भविष्य के लिए लाभदायक है।”

इस अवसर पर डॉ. नंदनी, उत्तम बुगालिया, रश्मि भंडारी, विक्रम सिंह, संदीप सिंह राठौर, अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

60
2021 views