logo

एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डाल्टनगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्र भारत के शिल्पकार और प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती भी विशेष रूप से मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी चटर्जी ने सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात वरिष्ठ छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एकता का संदेश प्रस्तुत किया गया।

प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी चटर्जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी और इसके बाद के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आजादी के समय देश 560 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था, जिसे एक सूत्र में पिरोना और सशक्त भारत का निर्माण करना सरदार पटेल के अद्वितीय नेतृत्व और दूरदर्शिता की वजह से संभव हुआ। प्राचार्य महोदया ने छात्रों को राष्ट्रप्रेम की भावना अपनाने और देश की नई चुनौतियों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्री सी.एस. पांडे, श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री ए.के पांडे, श्री जितेंद्र तिवारी, श्री नितिन राज, श्री राकेश चौबे, श्री राकेश कुमार, श्री अमित त्रिपाठी, श्री विक्रम राय, श्री शेखर सिंह और श्री त्रिदिब मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक श्री कन्हैया राय रहे।

11
50 views