logo

हाथरस: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

हाथरस: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हाथरस के डी आर बी इंटर कॉलेज मैदान में आज “Run for Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, सैकड़ों पुलिसकर्मियों, सामाजिक संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर की. कार्यक्रम में जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा भी उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा- Run for Unity केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव की भावना का प्रतीक है
उन्होंने कहा कि जब हम ‘मैं और मेरा परिवार’ की सोच से आगे बढ़कर राष्ट्रहित में कार्य करते हैं, तभी सच्चे अर्थों में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होती है. इस अवसर पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदरा राऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, और जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे. अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया
पदयात्रा में प्रतिभाग करने वाले बच्चों व अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरे रूट पर भारी वाहनों की नो एंट्री लागू कर दी गई थी. वहीं रोड के दोनों किनारे जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स इंतजाम किया गया था, जो सुरक्षित तरीके से ट्रैफिक संचालन के साथ पदयात्रा को आगे बढ़ा रहे थे.
रिपोर्टर विजय देव

26
1449 views