logo

कांग्रेस के पुराने मजबूत सिपाही, पूर्व जिला परिषद सदस्य ३१ जनाब शमशाद साहब नाराज़ चल रहे थे। हम समझते हैं कि नाराजगी भी अपनों से ही होती है और उसे दूर

कांग्रेस के पुराने मजबूत सिपाही, पूर्व जिला परिषद सदस्य ३१ जनाब शमशाद साहब नाराज़ चल रहे थे। हम समझते हैं कि नाराजगी भी अपनों से ही होती है और उसे दूर करना भी अपनों की जिम्मेदारी है। मैंने आज उस जिम्मेदारी को उनके घर पर पहुंचकर निभाई और कहा कि यह अंतिम लड़ाई है मेरे नेतृत्व में अमौर विधानसभा के मान सम्मान की इस लड़ाई को जीत लो। यह लड़ाई बड़ी है इसलिए घर के लोगों को आपसी रंजिशें दूर कर एक जगह आना होगा और विरोधियों को मात देना होगा। हमें उम्मीद है कि शमशाद साहब के साथ आने से इस लड़ाई को ज़्यादा मजबूती मिलेगी और हम फतह भी करेंगे। इंशा अल्लाह।
#Admin
#Rahul Gandhi Indian National Congress - BIHAR Indian National Congress Bijendra Yadav Rajesh Kumar Priyanka Gandhi Vadra Bihar Pradesh Youth Congress Krishna Allavaru Imran Pratapgarhi DrMohmmad Jawaid Kunal Choudhary Inayatulla Shaikh Abdul Jalil Mastan Abdul Jalil Mastan

31
791 views