logo

सदर विधायक ने हर्ष नगर में सुनी जनता की समस्याएं, जल्द समाधान का दिया भरोसा

रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र के हर्ष नगर में सदर विधायक ने क्षेत्र के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसमस्याओं की जानकारी ली। लोगों ने सड़क, पानी, बिजली, नाली और विकास कार्यों से जुड़ी समस्याएं उनके समक्ष रखीं।

विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शासन स्तर पर भी इन समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस जनसंवाद कार्यक्रम की सराहना की और उनके जनहितैषी रुख के लिए धन्यवाद दिया।

📍जिला ब्यूरो — करन सिंह, रायबरेली


0
0 views