logo

ग्राम अजबगढ़ में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण कीचड़ से परेशान

रावटी
जनपद पंचायत बाजना के रावटी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवला के ग्राम अजबगढ़ के ग्रामीण सालों से कीचड़ भरे रास्ते से परेशान हैं। बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे वह बीमार को अस्पताल ले जाना हो या अन्य किसी भी तरह की इमरजेंसी हो।
ग्रामीण लालचंद, तेरसिंह, दशरथ, सुनील, शंकर व आकाश मालीवाड़ ने बताया कि ग्राम देवला के मुख्य मार्ग से अजबगढ़ का रास्ता 3 से 4 किमी है। ग्राम अजबगढ़ में लगभग 1500 की आबादी निवासरत है। सड़क नहीं होने से ग्रामीणजन कई तरह की शासकीय सुविधाओं से भी वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच व प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चूके हैं, लेकिन कोई निराकरण नहीं हो पाया है। आजादी के इतने सालों बाद भी ग्रामीणों को गांव से शहर पहुंचने के लिए बारिश में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरता पड़ता है। शैक्षणिक दृष्टि से देखे तो गांव से हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को 8 किमी दूर रावटी जाना होता है। सड़क नहीं होने से छात्र स्‍कूली शिक्षा से भी वंचित रह जाते हैं। इस समस्‍या से शिक्षा का स्‍तर भी लगातार गिरता जा रहा है।
सरपंच प्रतिनिधि कैलाश वसुनिया ने बताया कि ग्राम अजब गढ़ की सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए स्वीकृति हो चुकी है। आगामी बारिश के पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का काम पूरा कर दिया जाएगा

11
4446 views