logo

राजद के उम्मीदवार चंदन सिंह सुल्तानगंज विधानसभा का दौरा किया

लोकेशन भागलपुर बिहार
संवाददाता बरुण कुमार।


Anchor....... भागलपुर सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में जो जो समय नजदीक आ रही, उम्मीदवार का धड़कन तेज हो रही हैं। सुलतानगंज से राजद के उम्मीदवार चन्दन सिन्हा ने, अपने अंदाज कार्यकर्ता के साथ गाड़ी और घोड़े से सड़क पर मतदाताओं मिलने उतरे, ,यह तक की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बुलडोजर खड़ा कर, चढ़कर,राजद के उम्मीदवार चन्दन सिन्हा को फुलों से स्वागत किया, और चन्दन सिन्हा ने, सभी को अभिवादन भी किया। जोकि साफ तौर पर देखा जा सकता है।

जब रोड शो के सवाल पर,राजद उम्मीदवार चन्दन सिन्हा ने कहा, कार्यकर्ताओं से मिलने पैदल यात्रा कर रहे थे।

चन्दन सिन्हा ने यह भी कहा, बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बदलाव हो चुका है। और सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र,राजद जीत रही हैं। भीड़ देकर संदेश देने का प्रयास, NDA को दें रहे हैं। कहीं ना कहीं NDA सहित सहयोगी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं।

खास रिपोर्ट,...

बाइट, राजद कार्यकर्ता , कंचन देवी,

बाइट, मतदाता महिला,

12
609 views