logo

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस, तुलसी विवाह और देव उठनी एकादशी पर सामाजिक एकता की मिसाल — नेगानार में पुलिया निर्माण

बस्तर के दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत नेगानार में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस, तुलसी विवाह और देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाजहित में अनुकरणीय पहल की। वर्षों से थाना गुड़ी पारा की गली सड़क पर पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों को भारी असुविधा होती थी। मोटरसाइकिल, कार और ट्रैक्टर चालकों को लंबा रास्ता घुमाकर जाना पड़ता था।

इस समस्या को देखते हुए डॉ. जगन्नाथ बघेल के नेतृत्व में ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनसहयोग और दान से पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया और सफलतापूर्वक पूरा किया।

निर्माण कार्य में रामनाथ नाग, चैतूराम नाग, प्रदीप कुमार बघेल और लच्छूराम कश्यप जैसे मिस्त्रियों का योगदान सराहनीय रहा।

पुलिया निर्माण में सहयोग देने वालों में प्रदीप कुमार बघेल, डॉ. जगन्नाथ बघेल, बंधूराम राय, मंदर कश्यप, डॉ. गोपाल पोयाम, गागराराम नाग (मावलीपदर), महादेव नाग (चितापुर), कमलोचन जायसवाल, सुरेश कश्यप, श्रीमती कनकदई कश्यप (छिन्दावाड़ा), संपत बघेल, दशमू, राजेन्द्र कुमार नेवरा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आर्थिक एवं श्रमदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस जनसहयोगी पहल से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि यह पुलिया गांव के विकास और आपसी एकजुटता का प्रतीक बनेगी।

1
0 views
  
1 shares