छपारा के एक गोदाम में लगी आग
छपारा के बाजार वार्ड में निवासी मुल्ला जी की गोदाम में आग लगने से की खबर सामने आई है कुछ लोगो का कहना है की शार्टसर्किट से आग लगी है और कुछ लोगो क कहना है की फटाको के बजह से आग लगी है अभी तक पूरी तरह पुष्टी नही हो पाई की गोदाम में आग लगने का कारण क्या है बाजार वार्ड के निवासियों द्वारा सम्पूर्ण सहयोग के माध्यम से आग को नियंत्रण किया जा चूका है तत्पश्चात दमकल विभाग टीम और छपारा पुलिस के द्वारा भी आगे की कार्यवाही की जा रही है