logo

1 नवंबर 25 वी छत्तीसगढ़ निर्माण रजत दिवस पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा।

-------------जय जोहार--------------

छत्तीसगढ़ 25 वी राज्य उत्सव पर पधारे महामहिम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुभ अवसर पर मां छत्तीसगढ़ीन महतारी का गुणगान करते हुए अपने सभी कार्यक्रमों पर हिस्सा लिया। राज्य समारोह पर विशिष्ट मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री रमेन डेका जी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी एवं कई वरिष्ठ अधिकारी समारोह पर शामिल हुए। राज्योत्सव समारोह पर छत्तीसगढ़ की सभी अतिथियों और दूर दराज राज्यों से पधारे हमारे भारतीय अतिथि भी समारोह पर शामिल होकर पांच दिनों तक चलने वाले राज्योत्सव का उद्घाटन किया।

आप सभी से मेरा निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव मेला पर अवश्य पधारे।

AIMA MEDIA DAULAT DEEPAK KUMAR CHHATTISGARH

21
1100 views