
*फतेहाबाद में “ऑपरेशन जीवन ज्योति” का तूफ़ानी प्रभाव — नशे के खिलाफ पुलिस की जंग बनी जनआंदोलन
*फतेहाबाद में “ऑपरेशन जीवन ज्योति” का तूफ़ानी प्रभाव — नशे के खिलाफ पुलिस की जंग बनी जनआंदोलन!*
*-“नशे का इंजेक्शन लगाओगे तो 100 प्रतिशत मौत निश्चित है” — जिले में गूंजा जीवन-जागृति का संदेश*
*-कैमिस्ट और दवा विक्रेताओं को मिले सख्त नोटिस — नशे का कारोबार किया तो अगला ठिकाना सिर्फ जेल!*
फतेहाबाद, 02 नवम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग को अभियान नहीं, आंदोलन बना दिया है। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के नेतृत्व में चल रहे *“ऑपरेशन जीवन ज्योति”* के तहत जिलेभर में जागरूकता, सख्ती और संवेदना तीनों मोर्चों पर पुलिस ने जबरदस्त पहल की है।
जिले के हर थाने, चौकी, बाजार, स्कूल-कॉलेज और मेडिकल स्टोर पर अब एक ही चेतावनी गूंज रही है कि “नशे का इंजेक्शन लगाओगे तो 100 प्रतिशत मौत निश्चित है।” यह नारा अब युवाओं और अभिभावकों के बीच चेतना का प्रतीक बन चुका है।
*पोस्टर, रैलियाँ और जन-जागरूकता की लहर*
*“ऑपरेशन जीवन ज्योति”* के तहत थानों और पुलिस चौकियों द्वारा प्रमुख चौराहों, बाजारों और स्कूल-कॉलेजों में बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। इनमें नशे के दुष्प्रभाव, इंजेक्शन और नशीली दवाओं के खतरों के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।
पुलिस की प्रेरणा से युवाओं ने खुद आगे आकर “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” रैलियाँ निकालीं, जिनमें सैकड़ों विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए।
*एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस का संदेश — “तस्करों के लिए सजा, पीड़ितों के लिए सहारा”*
*एसपी जैन* ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल नशा रोकना नहीं, बल्कि नशे के शिकार युवाओं को फिर से समाज की मुख्यधारा में लाना है। जो तस्कर समाज का जहर बढ़ा रहे हैं, उनके लिए जेल ही अंतिम ठिकाना होगा और जो युवा गलती से इस दलदल में फंसे हैं, उन्हें हम संवेदनशीलता, इलाज और पुनर्वास के जरिये नया जीवन देंगे।”