logo

लायंस क्लब भागवत में शतरंज प्रतियोगिता

लायंस क्लब बागपत ने शतरंज प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को किया पुरस्कृत
विवेक जैन
बागपत, उत्तर प्रदेश। लायंस क्लब के तत्वाधान में नगर के वात्सायन पैलेस में हुई शतरंज प्रतियोगिता 2025 सीजन 1 का रविवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान भारत गौरव, द्वितीय जहांगीर अल्वी एवं तृतीय राजीव त्रिखा रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम दक्ष कश्यप (क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल), द्वितीय आदित्य (गोल्डन गेट स्कूल) तथा तृतीय स्थान पर संस्कार (डीएवी पब्लिक स्कूल) एवं आरोन रॉय (जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ) रहे। विजेता खिलाड़ियों को एडीजे पवन रॉय द्वारा ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव विजयपाल यादव, कोषाध्यक्ष परमवीर वर्मा, प्रमोद प्रकाश, राजपाल शर्मा, गजेंद्र सिंह बली, नीरज नैन, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, राधेश्याम शर्मा, अरुण एडवोकेट, निशान्त वत्स, समीर वत्स, महबूब खान, जितेंद्र कुमार, डॉ महेश शर्मा, अशोक कुशनुर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
FacebookTwitterWhatsAppShare

14
1418 views