logo

Pali Achal Pur मे नही हो रहा है कोई काम जनता हो रही है परेसान पाली अचल पुर

यह स्थान अचल पुर दुर्गा यादव के घर के पास है है जो 60 मीटर का रास्ता करीब 20 साल से खराब हालत में है आज जो प्रधान हुए है किसी ने ध्यान नही दिया जिससे इस पर कोई काम नही किया गया आज इस रोड की हालत बहुत खराब हो चुकी है इस रोड से रोज गाँव के सभी लोग टंकी के पास बने शौचालय के लिए जाते हैं जिसमें हमारे गांव के बहुत से बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है और उनको यहां से गुजरने में बहुत तकलीफ होती है दुर्गा प्रसाद यादव के घर से लेकर खोजी बाबा के स्थान तक बहुत ही खराब रोड है कृपया इस पर सरकार संज्ञान मिले और जल्द से जल्द कार्रवाई करें प्रधान से भरोसा उठ चुका है ग्राम पंचायत पाली अचल पुर अयोध्या उत्तर प्रदेश 224195

25
551 views