logo

चन्द्रवंशी समाज ने गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाई महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती

चन्द्रवंशी समाज ने गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाई महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती

गिरिडीह के अलकापुरी स्थित अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला इकाई, ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन और अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज के संयुक्त तत्वावधान में भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जी की 5228वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी और विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता दुर्गा राम चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और महाराज जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मधुमिता को MSc Physics में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने और करण कुमार को SSC CGL परीक्षा में सफलता के लिए अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गिरिडीह समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी और मनीष राज सिंह ने कहा कि समाज की एकता और अखंडता बनाए रखना सबका दायित्व है, और सभी को समाज के हित में मिल-जुलकर कार्य करना चाहिए ताकि एकजुटता बनी रहे।
मौके पर अध्यक्ष दुर्गा राम चंद्रवंशी, वासुदेव राम, सुनील सिंह, अजीत कुमार पप्पू, विक्रांत कुमार सिंह, अशोक राम, शिवनंदन राम, समीर चंद्रवंशी सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

5
746 views