logo

राहत जनता इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया राहत डे

नानपारा (बहराइच)। नगर के ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान राहत जनता इंटर कॉलेज में रविवार को बड़े उत्साह के साथ राहत डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा सना सईद द्वारा तिलावत-ए-कुरान पाक से हुआ, जिसके बाद माहौल आध्यात्मिकता से भर गया।

मंच संचालन का कार्य ठाकुर अब्दुल शहीद खां ने किया। इस मौके पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। बुशरा इसरार ने हम्द पेश की, जबकि असमिया खान और हुमैरा खातून ने नात और देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” प्रस्तुत कर उपस्थित जनों की वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम में छात्राओं इशरत नज्म, सारिया नाज और हुमैरा खातून ने अपने प्रभावशाली भाषणों से शिक्षा और समाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर सईद अहमद, पत्रकार नदीम सिद्दीकी (बहराइच) एवं गाज़ी इमाम आला ने राहत डे, अल्लामा इक़बाल डे और शिक्षा दिवस के महत्व पर विचार रखे।

मौलाना मोहम्मद आरिफ राजा क़ादरी (मदरसा अज़ीज़ुल उलूम) के संबोधन पर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। इसी क्रम में रुखसाना, पूनम और आमना खातून ने गीत और नात प्रस्तुत कीं।

विद्यालय की मेधावी छात्राओं — शिफा खान, रहनुमा, तुबा परवीन और सुमरन — को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शील्ड और सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

जानकारी के अनुसार, राहत जनता इंटर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी। प्रारंभ में यह जूनियर हाईस्कूल के रूप में शुरू हुआ, बाद में इसे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई।

कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें मास्टर आस्ता यार बाग, रईस सिद्दीकी (पत्रकार बहराइच), मास्टर रफीक अहमद सिद्दीकी (पूर्व प्रवक्ता), सईद अहमद रफीक, मास्टर आफ़ाक, सुरेश शाह, केशव पांडे, मास्टर अख्तर हुसैन, पूर्व चेयरपर्सन नसीबुन निशा उर्फ मलूकन, मौलाना मोहम्मद इलियास कासमी (मोहतमिम मदरसा नंबर एक कॉलोनी) और मास्टर अख्तर हुसैन जाफ़री प्रमुख रहे।

कार्यक्रम का समापन दुआ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

28
1000 views