logo

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी पहुंची केंद्र सरकार की CRM Team, स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर जीरो, टीम को कराया अवगत लेकिन सकारात्मकता नदारद....?

करोडो रुपए की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीजो को होना पड़ रहा है परेशान, जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एंव प्रशासन को नगर वासियो ने कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है, केंद्र सरकार की CRM Team यहां पहुंची तब उन्हें समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने भी इस दिशा में कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया, मात्र खाना पूर्ति कर अपने कर्तव्यो की ईतिश्री कर गए?,

फिर जाने क्या टीम के अंदर के देवता जागे दोबारा स्वास्थ्य केंद्र लौट के आए और बंद कमरे में गुप्तगु कर चले गए या लेके गए??

8
207 views