logo

अम्बिकापुर राज्यमहोत्सव में कलाकारों का अपमान

इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में।राज्यमहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सरगुजा जिले।में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है लेकिन यहाँ विडम्बना तो यह है कि यहाँ प्रशासन के द्वारा स्थानीय कलाकारों का ही सम्मान करना भूल गयी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने आये कलाकारों के साथ बत्तमीजी से बात करना ये कहा की परंपरा है जिससे अम्बिकापुर कार्यक्रम में दर्शक नही बल्कि खाली कुर्सियों ने कार्यक्रम देखा फिलहाल यदि ऐसे हालात रहे तो आने वाले समय स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए सोचेंगे

54
1840 views