
शिकायत के बाद भी नहीं मिला इंसाफ !
#कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट सिंगहां निवासी दिव्यांग #अल्पना_तिवारी ने जिलाधिकारी कुशीनगर के मातहत, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु (आत्महत्या की अनुमति) मांगी है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे लंबे समय से अपने ही पड़ोस के कुछ प्रभावशाली लोगों के उत्पीड़न से परेशान हैं। जमीन-जायदाद के विवाद को लेकर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला।
अल्पना तिवारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उनके घर पर दबंगों द्वारा बार-बार हमला किया गया, दीवार तोड़ी गई और जबरन कब्जे का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा उन्हें धमकाया गया कि “समझौता कर लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
उन्होंने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि अब वे इस अन्यायपूर्ण स्थिति में जी नहीं सकतीं, इसलिए राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति चाहती हैं।
पत्र में उन्होंने साफ लिखा है कि यदि उन्हें सुरक्षा और न्याय नहीं मिला तो वे आगे कोई कदम उठाने को मजबूर होंगी।
#DMKushinagar #Kushinagarpolice #UPGovt