खण्डवा मूंदी रोड जर्जर हालत मैं
मूंदी एवं आसपास के लोगों को खंडवा मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जर्जर हालत में हो गई है आम जनता सड़क में हो चुके गढ्ढों से परेशान हैं खराब सड़क पर अमानक पेचवर्क हो रहा है जिससे यह सड़क पेचवर्क के बाद ज्यादा नहीं चल पाएगी