logo

“मुशीर खान और मौलाना जिम नुसताही का समाजसेवी कदम — मदरसे में मुफ़्त आँखों की जाँच शिविर!


डोणगांव / प्रतिनिधि: सालार बेग

डोणगांव में समाजसेवक मुशीर खान और मौलाना जिम नुसताही के प्रयासों से मदरसे में मुफ़्त नेत्र (आँखों) जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए मुफ़्त आँखों की जाँच की गई और दृष्टि संबंधी समस्याओं पर मार्गदर्शन भी दिया गया।

शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना था। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया। कई लोगों की आँखों की जाँच कर उन्हें रिपोर्ट और ज़रूरी उपचार की सलाह दी गई।

मुशीर खान और मौलाना अजीम मिफ्ताही.मुख्तार खान.ने कहा कि,

“ग़रीब और वंचित जनता तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना हमारा फ़र्ज़ है। आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।

इस सामाजिक पहल की ग्रामीणों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खूब सराहना की.

17
371 views