लखनऊ के पारा में गोली चलने की अफवाह..... खेत में दो पक्षों में कहासुनी और हाथापाई,
पारा क्षेत्र के ग्राम खुशहालगंज में मंगलवार को गोली चलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घटना केवल झगड़े और हाथापाई तक सीमित थी, फायरिंग नहीं हुई थी।जानकारी के अनुसार, शादाब पुत्र आजाद अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी सैफ और जीशान वहां बाग के पास खड़े थे। पुलिस के अनुसार यहां क्यों खड़े हो इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। इस बीच गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, तो सैफ और जीशान भाग निकले। उनकी मोटरसाइकिल मौके पर छूट गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।