
काकोर कला गांव से व्यक्ति लापता, मानसिक स्थिति ठीक नहीं — परिवार ने पहचान बताने की अपील की
📰
रिपोर्टर : तनवीर खान, बागपत
बागपत ज़िले के काकोर कला गांव से एक व्यक्ति कई दिनों से लापता बताया जा रहा है। लापता व्यक्ति का नाम यासीन बताया गया है। परिजनों के अनुसार, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अपना नाम बोलने में भी असमर्थ है।
परिवार का कहना है कि यासीन अचानक घर से कहीं निकल गया और लौटकर नहीं आया। काफ़ी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है। अब परिवार ने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से उसकी पहचान व जानकारी देने की अपील की है।
परिजन ने बताया कि यासीन को आख़िरी बार गांव के आसपास ही देखा गया था। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि अगर किसी को यह व्यक्ति दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें —
📞 9639756926
📞 8791389950
परिवार का कहना है कि “यासीन की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए हो सकता है कि वह किसी दूर जगह भटक गया हो। अगर कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें।”
ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से अपील की है कि लापता व्यक्ति की खोज जल्द से जल्द की जाए ताकि उसे सुरक्षित घर वापस लाया जा सके।जो भी यासीन के बारे में जानकारी देगा उसको उचित इनाम भी दिया जाएगा