logo

विजय पांचाल बने मध्यप्रदेश जल संसाधन स्पोर्ट्स क्लब के जिला अध्यक्ष



नर्मदा पुरम- मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने जिला अध्यक्ष पद पर विजय पांचाल को मनोनीत किया
नर्मदा पुरम इटारसी मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने नर्मदा पुरम जिला अध्यक्ष पद के लिए विजय पांचाल बैडमिंटन खिलाड़ी को मनोनीत किया, खान ने बताया विजय पांचाल अनुविभागी अधिकारी पद पर कार्यरत है एक सप्ताह के अंदर जिला कार्यकारिणी गठन कर खेल गतिविधि सुचारू संचालन हेतु कार्य करने के लिए कहा है
उनकी नियुक्ति पर प्रभारी नर्मदा पुरम महेंद्र उगले क्षेत्रीय सचिव हेमंत अजनेरिया, प्रांतीय संयोजक कैलाश सिंह राजपूत दीपक चौरे प्रांतीय संयुक्त सचिव अशोक शर्मा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद वस्तरवार क्षेत्रीय समन्वयक विजय मसाने दिलीप भूरिया रीवा शंकर संतो रे सतीश मसाने अनुराग पटेल अमित पटेल मनोज नागेश सहित समस्त पदाधिकारी खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

11
1223 views