logo

समाजवादियों ने तिर्वा उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपा राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन



आज समाजवादी पर्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद (कन्नौज मा. अखिलेश यादव जी व समाजवादी व्यापार सभा, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष मा. प्रदीप जायसवाल जी व प्रदेश कोषाध्यक्ष मा. अंशुल् गुप्ता जी के निर्देश पर सपा नेता ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में जनपद -कन्नौज की तहसील तिर्वा में राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय तिर्वा को सौंपा और उसमे छिबरामऊ विधायिका के द्वारा हटाई गयीं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा को पुनः उसी स्थान पर स्थापित करवाने का आग्रह किया 🙏 हम विधायिका जी के स्व. माता - पिताजी का पूरा सम्मान करते है और चाहते है कि उनकी मूर्तियां किसी अन्य स्थान पर लगाकर उनका भी सम्मान सुरक्षित रखा जाएं !! पर गाँधी जी कि प्रतिमा को पुनः उसी चौराहे पर पुनः स्थापित किया जाएं ! इसके उपरांत उप जिला अधिकारीसाहब को बताया कि ऐसे कृत्य से वैश्य समाज व व्यापारियों एवं विश्वपटल पर उनके अपमान से भारी आक्रोश है अन्यथा कि स्थिति में हम सब सड़को पर उतरेंगे व उग्र आंदोलन करेंगे
इस दौरान - मुनेश राठौर अवनीश पटेल मुन्नू सिंह, समेत दर्जनों सपा समर्थक उपस्थित रहें .

40
727 views