logo

🚨 बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, कई यात्रियों की मौत की आशंका



बिलासपुर, 4 नवंबर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक भीषण रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन बिलासपुर आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकल ट्रेन के आगे के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा चौकसे कॉलेज के पास हुआ बताया जा रहा है।

हादसे के बाद मची अफरातफरी

टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई यात्री ट्रेन के डिब्बों में फँस गए, जिन्हें निकालने के लिए रेलवे और राहत दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई यात्रियों के मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हालांकि, मृतकों की सटीक संख्या का अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

ट्रेन सेवाएं बाधित, जांच के आदेश

रेल प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत क्षेत्र की सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सिग्नल या संचार तंत्र में गड़बड़ी की वजह से यह टक्कर हुई हो सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “ट्रेन तेज रफ्तार में आउटर की लाइन से गुजर रही थी। अचानक सामने खड़ी मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हुई और जोरदार धमाके की आवाज आई। यात्री अपनी सीटों से गिर गए और कई लोग घायल हो गए।”

प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन ने भी राहत कार्यों को तेज कर दिया है। हादसे के स्थल पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं। अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

70
1006 views