logo

राजस्थान ने रचा इतिहास -जोधपुर टीम के शानदार प्रदर्शन और मेहनत ने दिलाई राजस्थान को विजेता ट्रॉफी



जोधपर ग्रेपलिंग कमेटी के सचिव राजेंद्र सैन (Director, Saint Pious International Academy / SPIA Sports Academy, Mo. 7737423857 जोधपुर ) ने बताया की

नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन, ट्रॉफी अपने नाम की

नंदिनी महाविद्यालय, अयोध्या के इनडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में राजस्थान ने इतिहास रच दिया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

राजस्थान की टीम ने बेहतरीन खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर कुल 170 अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। हरियाणा को 137 अंक के साथ उपविजेता स्थान मिला।

राजस्थान के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, 18 रजत और 8 कांस्य पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल बढ़ाते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की भावना भी विकसित करते हैं।

पदक तालिका

राज्य स्वर्ण रजत कांस्य कुल अंक

राजस्थान 20 18 8 170
हरियाणा 15 12 13 137
गुजरात 8 7 7 75
उत्तर प्रदेश 5 2 4 47

जोधपुर टीम ने दिलाई राजस्थान को विजेता ट्रॉफी

नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में जोधपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम ने कुल 14 पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।

सीनियर महिला वर्ग में दीपिका ने 53 किग्रा भार वर्ग में {गी और नो-गी) दोनों इवेंट में 2 स्वर्ण पदक जीते।
सीनियर पुरुष वर्ग में अंकित तिवारी ने 66 किग्रा में कांस्य, शिवकरण ने 71 किग्रा नो-गी में स्वर्ण, और निखिल खत्री ने 92 किग्रा गी एवं नो-गी दोनों वर्गों में कांस्य पदक हासिल किए।

जूनियर वर्ग में शिवरत्न (54 किग्रा) ने 2 स्वर्ण, देवेन्द्र गुर्जर (58 किग्रा) ने स्वर्ण, सवाई सिंह (66 किग्रा) ने रजत, देवेन्द्र सिंह (84 किग्रा) ने स्वर्ण, और प्रियरंजन चारण (130 किग्रा) ने 2 स्वर्ण पदक जीते।

जोधपुर टीम के विजयी लौटने पर ग्रेपलिंग कमेटी जोधपुर एवं स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एंड सोशल यूथ क्लब की ओर से ढोल-नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों और टीम सहायकों हिमांशी तथा विक्की बिश्नोई का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ग्रेपलिंग कमेटी जोधपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सियाग (Planet Montessori School, बनाड़, जोधपुर), सचिव राजेंद्र सैन (Director, Saint Pious International Academy / SPIA Sports Academy, Mo. 7737423857 जोधपुर ), सुगनाराम, मुकेश हिन्दू, वीरेंद्र सिंह, कुलदीप दिवराया, नीतू सिंह और आकांक्षा ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मुकाबले रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। सभी प्रतिभागियों ने अद्भुत जोश और खेल भावना का परिचय दिया।

इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राजस्थान के खिलाड़ी देश के खेल जगत में अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं।

45
485 views