logo

महिला सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन



दिनांक 4 नवम्बर 2025


सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, किला स्ट्रीट स्थित काशीपुर में “महिला सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीमा अग्रवाल जी (क्षेत्र कार्य वाहिका) मौजूद रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में महिलाओं के उत्थान, समाज में महिलाओं की भूमिका एवं गुणों के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका श्रीमती सुरभि अग्रवाल जी ने की। अतिथि के रूप में श्रीमती अनमोला शर्मा जी(प्रांत संयोजिका), श्रीमती शेफाली पांडेय जी (जिला संयोजिका) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संयोजन श्रीमती निधि रानी जी (आचार्या, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किला स्ट्रीट काशीपुर) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्या बहिनों का विशेष योगदान रहा। अंत में विशिष्ट माताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

15
2717 views