logo

सुनो !सुनो! सुनो आज रात में सीता का कुंड में विशाल भजन संध्या कार्यक्रम भी है*


*भीलवाड़ा (सोराज सिंह चौहान)*
*भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत मालका खेड़ा में स्थित "खेराड का पुष्कर " सीता का कुंड में आज 5 नवंबर बुधवार की शाम को 8:00 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मालका खेड़ा ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि रामलाल मेघवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को 8:00 बजे से राजस्थान की सुपरस्टार भजन गायिका माया गुजरी , सिंगर दिनेश राठौर, कमलेश राठौर के द्वारा विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान नृत्यांगना शीला रंगीली, सोनिया उदयपुर, संजू शाहपुरा के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए भजनों के बीच-बीच में कॉमेडी कलाकार सांवर सेन द्वारा कॉमेडी प्रस्तुत कर भावविभोर किया जाएगा।*

271
8157 views