
गोण्डा सिंधी समाज ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग - अमित बघेल की शव यात्रा निकाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाअधिकारी को दिया ज्ञापन
गोंडा सिंधी समाज ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग - अमित बघेल की शव यात्रा निकाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाअधिकारी को दिया ज्ञापन
गोंडा में सिंधी समाज ने अपने इष्ट देव प्रभु झूलेलाल और समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल का पुतला फूंका सिंधी समाज के लोगों ने मालवीय नगर से प्रभु झूलेलाल चौराहे तक अमित बघेल की शव यात्रा निकाली और गिरफ्तारी की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन भी जिला अधिकारी के माध्यम से मजिस्ट्रेट को सोपा गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सिंधी समाज के लोगों ने 'अमित बघेल मुर्दाबाद', 'अमित बघेल की क्या दवाई जूता चप्पल और पिटाई', 'अमित बघेल की गिरफ्तारी की जाए' जैसे नारे लगाए।
सिंधी समाज गोंडा के मुखिया ने कहा है कि अमित बघेल ने प्रभु झूलेलाल और पूरे सिंधी समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है उन्होंने मांग की है कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज के खिलाफ ऐसी टिप्पणी न कर सके।
सिंधी समाज ऐसा समाज है जो सभी धर्म में आस्था रखता है और सदैव आदर व सम्मान के साथ नतमस्तक रहता है।