logo

सड़क सुरक्षा अभियान में ऑटो चालकों की पुकार, टूटी सड़कों और उगाही पर जताई नाराज़गी

गाजियाबाद। 10 नवंबर को होने वाले सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा अभियान से पहले ऑटो चालकों ने प्रशासन से अपनी समस्याओं के समाधान की अपील की है। चालकों ने कहा कि इस सभा में कमिश्नर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को न्योता भेजा गया है ताकि उनकी आवाज़ सीधे जिम्मेदारों तक पहुंच सके।ऑटो चालकों का कहना है कि टूटे और गड्ढों से भरे रास्तों के कारण उनके वाहनों को रोजाना नुकसान झेलना पड़ता है। कभी ऑटो का एक्सल टूट जाता है तो कभी वाहन पलट जाता है, जिससे जान-माल दोनों का खतरा बना रहता है। उन्होंने सवाल उठाया कि इन नुकसानों की भरपाई आखिर कौन करेगा।चालकों ने प्रशासन पर पैसों की जबरन वसूली के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा करते हुए रोजाना लोगों को लाते-ले जाते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को कोई गंभीरता से नहीं सुनता।इस मीटिंग में 10 नवंबर को सभी प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जाएगी कि टूटी सड़कों की मरम्मत और उगाही जैसी परेशानियों से जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए।

24
3270 views