logo

Date : 05-11- 2025, Chaibasa , पांच दिवसीय रूंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने किया।

Date : 05-11- 2025, Chaibasa : पांच दिवसीय रूंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन, झारखंड कोल्हान डीआईजी
अनुरंजन किस्पोट्टा ने किया। इस अवसर पर चाईबासा के उद्योगपति सह डब्ल्यूएसडीसीए के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा, व्यवसायी नितिन प्रकाश एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मुकुंद रूंगटा कहा कि यह चैंपियनशिप झारखंड के खिलाड़ियों को देश भर के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और अपनी रैंकिंग में सुधार करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी। पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ (डब्ल्यूएसडीसीए) के सचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए लगभग 300 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें झारखंड से 170, पश्चिम बंगाल से 100, बिहार और अन्य राज्यों से 15 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से लगभग 150 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।अखिल भारतीय ओपन फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप 5 से 9 नवंबर तक पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्थित खिरवाल बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया है। Photo Credit : Bhusan Films .

12
369 views