
मानिकपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों भक्तों ने लगाई डुबकी, मां ज्वाला देवी का किया दर्शन
मानिकपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आज लाखों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नानार्थी स्नान के लिए रात्रि 12:00 बजे से ही बसों, कारों और अपने निजी वाहनों से आने लगे। सुबह होते होते हजारों लोग मानिकपुर के शाहाबाद घाट पर स्नान के लिए जमा हो गए। मेलार्थियों ने गंगा में स्नान ध्यान करने के बाद गंगा जी की पूजा अर्चना करके अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। स्नान के बाद अपने तीर्थ पुरोहितों को यथासंभव दान दक्षिण भी दी। मेलार्थियों ने मेला क्षेत्र की दुकानों से उपयोग में आने वाले घरेलू सामग्रियों की भी खरीदारी की । स्नान के बाद में मेलार्थियों ने मानिकपुर में स्थित सिद्ध पीठ मां मां ज्वाला देवी के भी दर्शन किए । मंदिर के पुजारी पंडित गंगा प्रसाद शुक्ला ने विधिवत मां की पूजा अर्चना की।मंदिर में चढ़ोत्तरी की इस बार नीलामी नहीं हुई ।मंदिर पर चढ़ावे का पैसा राजस्वकर्मी द्वारा एकत्रित किया गया।इसके लिए 9 राजस्वकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।मेले में काफी भीड़ थी ,गंगा घाट को जाने वाली सड़के मेलार्थियों से भरी थी। मेले में मेलार्थियों के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा चंद्रलता जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अतुल सिंह द्वारा सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई थी।मेलार्थियों को ठहरने के लिए रैन बसेरा, पीने के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश के लिए गंगा को जाने वाले मार्गो में विद्युतीकरण कराया गया था। मेले में पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा शाम को ही क्षेत्राधिकार कुंडा अमरनाथ गुप्ता और थाना अध्यक्ष मानिकपुर नरेंद्र सिंह ने मेले का निरीक्षण किया। मानिकपुर उप निरीक्षक भृगु मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह और समस्त मानिकपुर पुलिस स्टाफ मेले में मेलार्थियों के सहयोग में लगे रहे। मेलार्थियों की सुरक्षा के लिए तट पर जल पुलिस की भी व्यस्था की गई थी।वे लोग गंगा में लगे बैरिकेटिंग के अंदर ही स्नानार्थियों को स्नान करने की हिदायत दे रहे थे।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक मानिकपुर की महिला अध्यक्षा सुनीता दीक्षित ने बताया इस बार कार्तिक मेला शुरू में कमजोर था लेकिन सुबह होते होते मेला ठीक ठाक हो गया।
मेलार्थियों की सुविधा को लगाए गए भूले बिसरे शिविर और चिकित्सा शिविर
मेला क्षेत्र में मेलार्थियों की सुविधा के लिए नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा भूले बिसरे शिविर को भी लगाया गया था जिसमें नगर पंचायत के बड़े बाबू राकेश सोनकर, बॉबी गुप्ता, पहाड़ी सोनकर ,जितेंद्र मिश्रा ,सनिल सोनकर आदि लोगों द्वारा मेले में बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया ।मेला क्षेत्र में चिकित्सा शिविर भी लगाए गया थे जिससे मेलार्थी को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके। चिकित्सा शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकंकर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर के डॉक्टरों के समूह क्रियाशील थे।