logo

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी-तालाबों में किया पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना से गूंजा वातावरण

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी-तालाबों में किया पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना से गूंजा वातावरण

फोटो
वीरपुर /बेगूसराय/संवाददाता ।बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धार्मिक आस्था और उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल नदी और तालाबों में स्नान कर भगवान विष्णु एवं भगवान शिव की आराधना की।
नौला डीहपर, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिमी, जगदर, गेनहरपुर तथा पर्रा पंचायत के बैती बलान और बूढ़ी गंडक नदी सहित क्षेत्र के तालाबों में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में दीपदान व पूजा-अर्चना में शामिल हुए।पंडित सूरज झा ने बताया कि कार्तिक मास के अंतिम दिन पूर्णिमा के अवसर पर स्नान एवं पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन किए गए दान और पूजा से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान विष्णु की आराधना कर प्रसाद का वितरण किया।कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। कई श्रद्धालुओं ने पास के गंगा घाटों पर भी स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे क्षेत्र में धार्मिक भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।

0
148 views