
सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते पदाधिकारी
मऊरानीपुर । सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचमपुरा में बुधवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। साथ ही ग्राम पंचमपुरा के दिवंगत समाजसेवी राजेन्द्र कुमार पटेल चौधरी को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भण्डरा गांव के पूर्व प्रधान पन्नालाल पटेल तथा बुढ़िया के पूर्व प्रधान देवेंद्र पटेल विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। अध्यक्षता संगठन उपाध्यक्ष जवाहरलाल पटेल पंचमपुरा ने की, संचालन युवा नेता दिग्विजय पटेल (भदरवारा) के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने जिस दूरदृष्टि, निष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। संगठन महामंत्री नंदकिशोर पटेल (भदरवारा) ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर बसरिया गांव के प्रधान रोहित पटेल, मथुराप्रसाद पटेल, नवलकिशोर पटेल, रविन्द्र पटेल, आनन्द पटेल, मानवेन्द्र पटेल, कमलेश पटेल, राधेलाल पटेल, सियाशरण पटेल, सतेन्द्र पटेल, महेन्द्र पटेल, प्रहलाद पटेल, चन्द्रशेखर पटेल अनंतराम पटेल, अशोक पटेल, क्षत्रपाल पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ