अतिथि देव भवः एमएलए श्री जैन ने निष्पक्ष संस्थान कि स्वतंत्रता पर सराहना कर शुभकामनाएं व्यक्त की
मंदसौर। उज्जैन संभाग के मंदसौर विधानसभा से लोकप्रिय विधायक विपिन जैन का कल 5 नवंबर 25, बुधवार को दैनिक बलवास टाइम्स मंदसौर पर आगमन हुआ। ब्यूरो चीफ राधेश्याम मारू द्वारा श्री जैन का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर डन्हौने आज की पत्रकारिता एवं शासन प्रशासन के अलावा समाजिक और राजनैतिक जैसे मुद्धो पर चर्चा कि व श्री मारू का उनसे आपसी विचार विमर्श हुआ। विधायक श्री जैन ने निष्पक्ष संस्थान कि स्वतंत्रता पर सराहना कर शुभकामनाएं व्यक्त की गई। एमएलए श्री जैन का दैनिक बलवास आइम्स कार्यालय पर“अतिथि देवो भव“ कि तरह अतिथी सत्कार किया गया।