"पैर फिसलने से हुआ हादसा"
"जालोर में कोतवाली थाना इलाके में सामतीपुरा रोड के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा हैं। इसी दौरान ब्रिज के ऊपर निर्माण के दौरान काम करते समय एक मजदूर असम निवासी जरून अली की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जायेगा।"