हसनगंज उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा दिल्ली वाराणसी बस 25 फीट नीचे गिरी
एक्सप्रेस-वे पर मौत का तांडव!
उन्नाव में 60 जिंदगियां दांव पर! गहरी खाई में समा गई यात्रियों से भरी बस!
दिल दहला देने वाला हादसा!
दिल्ली से वाराणसी जा रही एक मौत की बस देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही (झपकी) ने इतने सारे यात्रियों की जान खतरे में डाल दी!
* जगह: हसनगंज क्षेत्र (उन्नाव)
* समय: रात 2 बजे! जब सब नींद में थे!
* मंजर: बस के गिरते ही चीख-पुकार का कोहराम मच गया। यात्री कांच तोड़कर बाहर निकले, कई अंदर फंसे तड़पते रहे!
* हताहत: 21 यात्री लहूलुहान होकर गंभीर घायल! लखनऊ के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग!
👉 सवाल: क्या एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर की नींद इतनी सस्ती है? बस कंपनी पर एक्शन कब?
रेस्क्यू टीम को आने में हुई 25 मिनट की देरी! अंधेरे में मुश्किल से चला रेस्क्यू ऑपरेशन! क्या आपके जानने वाला कोई इस बस में था?
यह खबर हर उस व्यक्ति तक पहुँचनी चाहिए जो रात में सफर करता है