पंचकूला के सनातन समाज एवं गौभक्तों के लिए बहुत ही दुखद घटना हुड्डा प्रशाशन ने तोड़ी 20 साल पुरानी गौशाला, हिन्दू संघठन में भारी रोष का माहौल
पंचकूला के सनातन समाज एवं गौभक्तों के लिए बहुत ही दुखद घटना हुड्डा प्रशाशन ने तोड़ी 20 साल पुरानी गौशाला ओर हिंदुत्व की सरकार के नेता रहे मोन ओर बने रहे मूकदर्शक
हिंदुत्व ओर गौमाताके नाम का ढोल पीटकर बनने वाली सरकार प्रदेश में एक तरफ कहती है नई गौशालाएं खोलो गौवंश बचाओ वही दूसरी तरफ प्रशाशन कही प्राचीन मंदिर तोड़ता कही प्राचीन गौशाला लेकिन हिंदूवादी सरकार में जय शियाराम,जय गौमाता के नाम पर बने नेता और रातदिन उनकी चापलूसी करने वाले चमचे जो चुनाव में हिंदुत्व पर वोट की भीख मांगते हिंदुओं को हिंदुत्व ओर गौमाता के नाम पर भ्रमित करते है वो हिंदुत्व का ढोल पीटने वाले राजनेता और अपने निजी स्वार्थ पूरे करने वाली उनकी चमचागिरी करने वाली टीम जब कहा चली जाती है जब शहर में जिले में प्रदेश में हिंदुत्व को अपमानित किया जाता है गौमाता का घर तोड़कर उन्हें बेघर किया जाता है।।