logo

ट्रैफिक लाइट फ्री सिटी में यातायात का हाल

राजस्थान कोटा देश का एक पहला ऐसा राज्य है जहां पर आनंदपुर से कोटा स्टेशन तक जाने के लिए पूरा यातायात सिग्नल फ्री है परंतु सिग्नल फ्री सड़क कोटा के लिए जी का जंजाल बनी
कोटा के मुख्य चौराहे आनंदपुर के बाद दूसरा मुख्य चौराहा एरोड्रम आता है यदि कोई व्यक्ति शॉपिंग सेंटर से झालावाड़ रोड पर जाना चाहता है और वह गलती से सुवालाल कचोरी वाले के यहां से छावनी फ्लाईओवर के नीचे से इलाहाबाद बैंक के सामने होता है वह झालावाड़ रोड पर जाता है तो उसे निकालने में कई बार आधे से 1 घंटे का समय लग जाता है क्योंकि एरोड्रम की तरफ से भी उल्टा ट्रैफिक छावनी चौराहे की तरफ आता है साइड में दुकान होने की वजह से और सड़क की साइज छोटा होने की वजह से जब दोनों तरफ से ट्रैफिक आता है तो वहां एग्जाम लग जाता है पब्लिक का कहना है कि कई बार पुलिस अधिकारियों नगर निगम आदि से शिकायत करने के बाद भी यहां पर कोई ट्रैफिक वाला नहीं लगाया जाता है जिसके कारण दिन भर में कम से कम आधे टाइम यातायात जाम लगा रहता है
यह विकट स्थिति भेजे गए वीडियो में भी स्पष्ट होती है

2
1957 views