गुरबक्शगंज हटिया में थाना प्रभारी संजय सिंह ने संभाली व्यवस्था, सैकड़ों गांवों से उमड़ा जनसैलाब
रायबरेली गुरुवार को गुरबक्शगंज क्षेत्र में लगी पारंपरिक हटिया में इस बार भी भारी भीड़ उमड़ी। यह हटिया वर्षों पुरानी परंपरा का प्रतीक है, जिसमें सैकड़ों गांवों से लोग खरीदारी और मेल-जोल के लिए पहुंचते हैं।
भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने हटिया स्थल पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली तथा हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी।
थाना प्रभारी ने पुलिस बल को हटिया के चारों ओर गश्त करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध या अव्यवस्थित गतिविधि न हो सके।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी के कारण इस बार हटिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रही।
हटिया में आए ग्रामीणों ने बताया कि गुरबक्शगंज की यह हटिया क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान बन चुकी है। हर गुरुवार को यहां का माहौल उत्सव जैसा रहता है, जहां ग्रामीण खरीदारी के साथ-साथ आपसी मेल-जोल भी करते हैं।